पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम सोहेला में रविवार को वीर तेजाजी महाराज का दो दिवसीय आयोजन श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। तेजाजी महाराज की बिंदोरी में उत्साह के साथ ग्रामीण सम्मिलित हुए। बिंदोरी में कच्ची घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान ग्रामीण तेजाजी महाराज ,घास भेरू के जयकारे लगाते हुए चले।