हुसैनाबाद के अति सुदुरवर्ती आदिवासी बहुल्य पंचायत महुडंड को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण के तीन माह में ही खराब हो गयी है। जहां तहां टूट रही है। यह सड़क कररबार से काला पहाड़ होते हुए महुडंड तक की जीवन रेखा है। यह दुर्गम इलाकों के लिए एक मात्र संपर्क मार्ग है। काफी प्रयास से इसकी स्वीकृति मिली थी।