कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़ानार में एक खौफनाक मामले में एक ग्रामीण महिला की हत्या कर दी गई है। मृतिका की पहचान मड़ानार मुंडापारा निवासी सुकलदई कोर्राम पति स्वर्गीय गोंडू राम कोर्राम के रूप में की गई है। सूत्रों के मुताबिक मृतिका की पड़ोसी नरसू राम कोर्राम के पैर में पिछले तीन चार साल से घांव हुआ है जो ठीक नहीं हो रहा था। इस बात को लेकर नरसू राम..