गुना धरनावदा थाना के नेशनल हाईवे 46 के गादेर स्थित मामा भांजे की दरगाह पर 5 6 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। 6 सितंबर को वक्फ जिला अध्यक्ष जाकर बावड़ी ने कलेक्टर एसपी को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। वही दूसरा आवेदन फरियादी परवीन बानो ने घटना स्थल के धरनावदा थाने में दिया है। दरगाह में तोड़फोड़ की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।