ज़िला के निगुलसरी समीप शनिवार से अवरुद्ध सड़क की बहाली हेतू NH-5 प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है।लेकिन बारिश के बाद अब निगुलसरी की तरफ वाले पहाड़ियों से रविवार सुबह 11:30 बजे के आसपास अचानक बड़े बड़े चट्टान सड़क की ओर गिरने लगे है।ऐसे मे सड़क बहाली मे यह चट्टान बाधा बनकर सामने आये है।और सड़क बहाल करने वाले मजदूरों व मशीन ऑपरेटरों के लिए खतरा बना हुआ है।