गढ़ा थानांतर्गत पिशानहारी की मढिया के पास स्वीट कार सवार बदमाशो ने खबर बनाकर घर लौट थे पत्रकार सुनील सेन का रास्ता रोककर उसपर लाठी डंडे से हमला कर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।वही घायल को अस्प्ताल में भर्ती किया गया।जहा घायल सुनील सेन ने बताया की वह स्मार्ट सिटी के डारेक्टर अमित खरे की खबरे प्रकाशित कर रहे थे।जिसको लेकर उनके गुंडों ने हमला किया।