सीआईए धारूहेड़ा निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने गत वर्ष गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव चिरहाडा निवासी हरकेश उर्फ हिमांशु, अमित उर्फ अम्मू व रविन्द्र उर्फ चट्टा के रूप हुई है