सुल्तानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुर्मी बिजौली ग्राम सभा में स्थित पहलवान वीर बाबा का धार्मिक स्थल लोगों की आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। फायर ब्रिगेड के पास स्थित इस पवित्र स्थल पर हर सोमवार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। लोग दूर-दराज़ से आकर बाबा का पूजन-अर्चन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं।