खरगोन शहर में अचानक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने लगी । जिससे सड़को पर पानी बह निकला इसी बीच गौशाला मार्ग पर एक कार नाले में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शि आदिब खान ने बताया कि नाले में तेज बारिश के चलते नाले में जलस्तर सड़क के समान हो गया था, जिससे कार चालक मोड़ पर असंतुलित हो गया और कार नाले में जा गिरी । बड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाला गया ।