शनिवार को निगुलसरी व नाथपा झूला समीप भूसखलन के चलते सड़क बंद होने व शकचंग नाला के लम्बे समय से बंद होने के कारण कुनो चारंग क्षेत्र का मटर शकचंग नाले के एक तरफ फंसा हुआ है।और मटर की फ़सल खराब होने के कगार पर है।जिसे ठेकेदार द्वारा मजबूरन रिपैकिंग किया जा रहा है।जिसमे प्रति बोरी ₹2 हज़ार का खर्चा आ रहा है।वीडियो रविवार सुबह 9 बजे स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है।