हमेशा की तरह बुधवार को 2वजे कोकचो मे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया, पूर्व मंत्री बढ़कुंवर गागराई ने कार्यकर्ताओ को निर्देश देते हूए कहा की प्रखंड के दस पंचायतो मे नये युवाओं को जोड़ने के साथ साथ पुराने लोगो के पास भी जाये और हाल चाल ले जहाँ मेरी जरुरत होंगी मै खुद जाऊंगा,, सभी को ले कर चलना है, जनता के सुख दुख मे खडे रहे