मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साइन खेड़ा नगर में एवं आसपास गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश पर्व त्यौहार प्रारंभ हो गया है गणेश भक्त अलग-अलग पंडालो में भगवान गणेश की मूर्ति विराजमान कर रहेहैं, बड़ी संख्या में घर-घर भगवान गणपति विराजमान हो रहे हैं, जिसकी जानकारी बुधवार के दिन हमने ली,