ज्यौरामौरा ग्राम निवासी हरिराम पिता प्रेम केवट ने पृथ्वीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि उनकी बहन रामदेवी केवट पति शिवचरन केवट निवासी खिस्टोन उम्र 27 वर्ष जो अपने घर ज्यौरामौरा आई थी आज दिनांक 3 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे घर पर लाईट नहीं थी तभी वह ट्रान्सफार्मर के पास लाइट देखने गई थी तभी उसकी करंट लगने से मौत हो गई।