नगरा थाना पुलिस ने बुधवार की रात गौ-हत्या की तैयारी में लगे एक आरोपी को पिकअप वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनापाली-चन्द्रवार मार्ग से गोवंश तस्कर बिहार की तरफ जा रहे हैं। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी में पिकअप संख्या UP 65 BT 5879 पर दो बछड़े बरामद हुए।