रविवार को दोपहर से लेकर शाम तक रूक रुक कर बरसात हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। बरसात से शहर की सड़के दरिया जैसी नजर आई तथा कॉलोनियों में भी पानी भर गया। बरसात से धौलपुर शहर के मुख्य बाजार हरदेव नगर , जगन टॉकीज ,तलैया रोड, पैलेस रोड, हाईवे की सर्विस रोड सहित कॉलोनियों में काफी पानी भर गया। जिससे यातायात भी बाधित रहा। सिंचाई वि