आज की बड़ी खबर में मौसम के मिजाज पर एक नजर। रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में इंद्रदेव इतने मेहरबान हो रहे हैं। कि बारिश थामने का नाम ही नहीं ले रही है। भू अभिलेख कार्यालय से मंगलवार 4 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तक सर्वाधिक बारिश ने अपना आंकड़ा 54 इंच पार करने के साथ ही अभी भी लगातार बारिश जारी हैं।नगर के दिलीप मार्ग स्थित तालाब के समीप ओवर फ्लो।