उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र में देवास व माही योजना से बांध व तालाबो को भरने की मांग को लेकर किंग सेना ने मंगलवार शाम 4 बजे प्रदर्शन करके एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमे बताया की मावली के किसान चाहते है कि बेड़च व बनास के बीच आरहे बगोलिया बांध, गढ़ेला (गन्धर्व सागर), खरताणा डेम, सालेरा कला डेम के साथ सभी ताल- तल्लाईया, छोटे- बड़े तालाब प्रति वर्ष भरे।