रविवार की शाम लगभग 7 बजे पसला के पास एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार दोपहिया वाहन गाय से टकरा गया, जिससे बाइक चालक रविंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय घायल युवक कोतमा की ओर से अनूपपुर की तरफ जा रहा था। अचानक सड़क पर गाय आ जाने से टक्कर हो गई और सड़क पर बुरी तरह गिरकर घायल हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया।