घाघरा थाना क्षेत्र के कोहीपाट पंचायत अंतर्गत जामटोली गांव में पेड़ में टकराने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में सिरकोट ग्राम निवासी आकाश महली,इटकीरी ग्राम निवासी सोनू महली, मृतक कार्तिक लोहरा घोड़ा टांगर ग्राम निवासी शामिल है।