वन विकास निगम लालबर्रा के रानीकुठार डोंगी पुलिया सूखा नाला क्षेत्र मे रविवार सुबह करीब 9 बजे वन अमले ने अवैध रेत परिवहन करते न्यू सोनालिका ट्रैक्टर को पकड़ा। ट्रैक्टर में करीब 0.700 सीएमटी रेत भरी हुई थी और वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। चालक ने ट्रैक्टर मालिक नीलकमल गोंड निवासी रानीकुठार का नाम बताया। ट्रैक्टर पकड़े जाने पर ग्रामीण महिलाओ ने विरोध किया।