चूरू एसडीएम कोर्ट से जारी नोटिस की तामील कराने गई महिला कॉन्स्टेबल से अभद्रता और झगड़ा करने पर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। कोतवाली एएसआई वीरेंद्र खोटिया ने शनिवार शाम 7 बजे करीब बताया कि चूरू शहर के वार्ड संख्या 6 लोहिया का कुआं क्षेत्र में यह घटना हुई।