दिलीप कुमार बिश्नोई ने बज्जू पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र दिनेश जो विष्णु ज्योति स्कूल RD 931 में पढता है। वह घर से स्कूल जाने के लिए गया था और वहां पर छोटे बच्चों को अपना बैग दे दिया कि वह कहीं बाहर जा रहा है।उसके बाद उसका फोन बंद है।नजदीकी रिश्तेदारों के घर भी पता कर लिया वह वहां भी नहीं पहुंचा।तब पुलिस थाना बज्जू में रिपोर्ट दी।