बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के पिपरौल गांव के रहने वाले वीरपाल कश्यप पुत्र ईश्वरी प्रसाद रेलवे में गेनमैन से रिटायर्ड हैं। बीती रात अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और घर में रखी सेफ अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी समेत 15 लाख रुपए की चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची । फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।