बुधवार को समाप्त श्रीमान 5:00 बजे महासमुंद जिले में मूर्तिकार समिति ने दी जानकारी, महासमुंद में गणेश प्रतिमाओं की धूम कुम्हार पारा में मूर्तिकारों की दिन-रात मेहनत। कुम्हार पारा में 11 जगहों पर मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। मूर्तिकार रिंकू प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष 750 से अधिक प्रतिमाएँ बनाई गईं, जिनकी कीमत ₹200 से ₹15 हज़ार तक है।