उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा को नई उड़ान देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर में कुल 518 अस्थायी शैक्षिक पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं।