राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव में स्थित तालाब की जल निकासी की नाली पूरी तरीके से अवरुद्ध होने से गांव में जलभराव एवं जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों , महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों सहित बाइक सवारों को निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।