शुक्रवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर के रहने वाले आशुतोष झा उर्फ बवलु झा अपनी माँ मीरा झा के साथ कार से भागलपुर जा रहे थे। धोरैया थाना क्षेत्र के ऎरो के समीप आँख लगने के कारण गाड़ी पलट गई और चारों चक्का ऊपर हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकाला गया और सदर अस्पताल गोड्डा भिजवाया गया जहाँ इलाज चल रहा है।