बेरमो प्रखंड अंतर्गत सीसीएल बीएंडके एरिया के रिजेक्ट कोल ट्रांसपोर्टिंग से जर्जर हुई बालू बैंकर के अंबेडकर कॉलोनी की सडक मरम्मती की मांग को लेकर सोमवार को JMM फुसरो नगर समिति ने बीएंडके जीएम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि कार्यक्रम का नेतृत्व फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो ने एवं संचालन नगर सचिव महताब।