आज 21 अगस्त शाम 7 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर टिमरनी एसडीओपी ने बताया कि अबगांवखुर्द निवासी जगदीश गोल्या सुबह करीब साढ़े सात बजे वैदिक विद्यापीठम में घुसा। उसने संस्थान के संचालक निरंजन शर्मा के बारे में पूछताछ की और खुद को आनंद जाट का भेजा हुआ बताया। पुलिस के मुताबिक जाट पर हरदा और अन्य थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज है।