सपा नेता सूरजसिंह ने शनिवार दोपहर 2 बजे पूरेललक गांव में पहुंचकर मृतिका के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया है, कल 22 अगस्त को दोपहर में 18वर्षीय युवती ज्योति की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निर्मम हत्या कर दीगई थी,सूरजसिंह नेघटना की निंदा की है,सूरज सिंह ने बताया कि SHO कोतवाली देहात से बात हुई है उन्होंने कहा है 03लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।