गुरुग्राम पुलिस की ERV-235 टीम को स्नेह विहार से हंगामे की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहां पुलिस टीम द्वारा कॉलर आकाश मिश्रा से पूछताछ कर रहे थे। तभी भौंडसी में अपने भाई आकाश के साथ किराए पर रहने वाले आनंद मिश्रा ने चाकू और हथौड़े से पुलिस टीम पर हमला कर दिया इस हमले में SPO सुंदर लाल ने व सिपाही रमन घायल हो गए l