शुक्रवार को शाम 5:30 बजे गुदयानी गांव के सुशील कुमार ने बताया कि उनकी जमीन को पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क के लिए एक्वायर किया गया था। मगर मुआवजा नहीं दिया जिसे कोर्ट में केस विचारधीन था। जिला कोर्ट ने उनके हक में फैसला देते हुए रोडरोलर के साथ ट्रक और विश्वकर्मा चौक पर स्थित स्टोर उनको देने की बात कही है। जिसमे ट्रक तो वह अपने घर ले आए हैं।