आगामी पर्वों को लेकर रावनवाडा पुलिस चौकी में मंगलवार को 4 बजे शांती समिति की बैठक का आयोजन किया गया। परासिया पुलिस थाने में सोमवार को शंाती समिति की बैठक आयोजित की गई थी। पुलिस ने शांति समिति की बैठक में पर्वों के आयोजन को लेकर नागरिकों से चर्चा र्की । जुलूस में डीजे में दो बाक्स से ज्यादा नहीं होंगें। कोई भी बाईक रैली बिना हेलमेट के नही निकलेगी।