रात से लगातार हो रही बारिश से नूरपुर विधानसभा के सुरतेहाल बिगड़ चुके है।रविवार 4 बजे मिली जानकारी अनुसार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। जगह जगह सड़क मार्ग पर ल्हासे और भूस्खलन की बजह से सड़कमार्ग बंद हो गए है।सुलयाली-दुनेरा सड़कमार्ग भी भारी भूस्खलन के चलते बंद हो गया था जिसे विभागीय मशीनरी द्वारा खुलवा दिया गया।इसी तरह अन्य सड़कमार्ग को भी