बुदनी के पूर्व विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल की माता जी श्रीमती रामरती पटेल का आज भोपाल के चिरायु अस्पताल में उपचार के दौरान 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया।इस समाचार से संपूर्ण बुदनी विधान सभा में शोक की लहर दौड़ गई। मृत्यु उपरांत पटेल की माताजी की पार्थिव देह को आम जनों के दर्शन के लिया रखा गया है,कल होगा अंतिम संस्कार।