शनिवार की दोपहर 1:00 बजे हो रही तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोच रोड स्थित सुहाग महल के पास से जानकारी प्राप्त हुई, जहां पर एक बाइक सवारी युवक बाइक लेकर अस्थाई पुल से जा रहा था तभी वह बाइक समेत पुल में गिर गया, और बाइक सवारी युवक घायल हो गया वहीं स्थानी लोगों ने युवक व बाइक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं।