सुजानगढ़। सोमवार सुबह से लेकर शाम करीब 6 बजे तक जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सुजानगढ़ में पानी भराव की स्थितियों व जल निकासी प्रबंधन का जायजा लिया तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से सतर्कता व सजगता से आपदा प्रबंधन कार्य किया जा रहा है।