जिला क्षत्रीय कल्याण समाज परिवार की बैठक बुधवार को 4 बजे नया परिषदन भवन में हुई। बैठक में एकीकृत बिहार के MLC प्रवीण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इनका स्वागत समाज के लोगों द्वारा किया गया। इस मौके पर बताया गया कि राजपूतों का महा सम्मेलन होने जा रहा है उसी के निमित पूरे झारखंड का भ्रमण कर सभी को जागरूक किया जा रहा है।