हिरन नदी रेलवे पुल के पास अप ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने गोसलपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोसलपुर पुलिस ने शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से मृतक अमन पटेल पिता स्वर्गीय संतोष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी सिहोरा पीएम के लिए भिजवाया।