क्षेत्र का सुप्रसिद्ध लोकसांस्कृतिक मेला सनेती कौथिंग इस बार 4 सितम्बर को शुरू होगा भब्य कलश यात्रा के साथ मेरा कमेटी की ग्रामीणों के साथ हुई बैठक जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल की मौजूदगी रही। यहां मेले को भब्य रूप से मनाने को लेकर बिचार विर्मश हुआ। सभी को जिम्मारियां भी सौंपी गयी हैं।