सुलताना थाना पुलिस ने चनाना गांव से बकरा चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि 19 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब एक बजे उसका बकरा घर के सामने चर रहा था। तभी एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और बकरे को अपने बीच बैठाकर गोवला बड़ांगांव की तरफ लेकर फरार हो गए।