महुआ में जलझूलनी एकादशी पर गायों एवं बंदरों को हरा चारा एवं फल खिलाए गए।इसे लेकर सुबह से ही गौशालाओं में कस्बेवासी पहुंचने लगे।गायों को फल खिलाया जबकि बुधवार शाम 5 बजे श्याम भक्तों ने सवा सौ किलो फल बंदरों को वितरित किए।इस दौरान दिनभर गायों एवं बंदरों की सेवा करने वालों की लाइन लगी रही।इसके अलावा कस्बेवासियों ने जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष में अन्य दान भी किया।