प्रतापनगर थाना क्षेत्र मे वर्ष 2022 में उदयसागर स्थित पनवाडी मछली सेंटर पर आगजनी,तोडफोड एवं पथराव की घटना हुई थी।प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व में अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।घटना में भीड को उकसाने एवं घटना कारित कराने का मुख्य अभियुक्त गोविन्द गमेती घटना के बाद से फरार चल रहा था।जिसे गिरफ्तार किया।न्यायालय ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।