फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। भाभी शबनम ने अपने ही देवर रिजवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गई। सुबह बच्चों की आहट से परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। रिजवान अपने कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।