गुना में एकलव्य आवासीय विद्यालय की जर्जर भवन में बदतर हालत में छात्र-छात्राए रहने को मजबूर है। 27 अगस्त को वायरल वीडियो 23 24 अगस्त के बताए है। छात्रावास में बाथरूम के गेट टूटे जिन पर पर्दे टांग कर छात्र फ्रेश होने जाते हैं पलंग टूटे हैं छत टपक रही है। ऐसे में बच्चे रहने को मजबूर है। आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी बी सिसोदिया ने कहा, हा सही है पत्र भेजा है।