हिंदू धर्म के प्रथम देवता विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी सभी के प्रिय है, तभी तो छोटे बच्चों से लेकर बड़े भी चौक चौराहों में धूम धाम से बप्पा को विराजमान करते है, आज धूम धाम से बघमरा में विराजित भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन यात्रा निकाला गया। विसर्जन यात्रा देखने बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।