कपासन व्यास मोहल्ला में स्थित किन्नर नीलो बुआ के सुने पड़े मकान से अज्ञात बदमाश 40 तोला सोना ,दो किलो चांदी के आभूषण सहित दो लाख रु नगद चुरा ले गए। मकान में लगे सीसीटीवी सिस्टम के साथ छेड़ छाड़ कर वायर निकाल दिए।स्थानीय व्यास मोहल्ले में किन्नर नीलो बुआ का मकान हैं। जहां वो निवासरत हैं। किन्नर नीलों भुवा ने गुरुवार दोपहर बाद 3 बजे दी जानकारी