डंडारी थाना क्षेत्र में तेतरी बुढी गंडक नदी घाट से एक मछुआरे का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 80 वर्षीय घूरन सहनी के रूप में हुई है।मृतक के बड़े पुत्र धर्मेंद्र सहनी ने बताया कि उनके पिता 25 अगस्त को रोज की तरह मछली पकड़ने नदी घाट गए थे। वह शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार ने हर संभव जगह उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।