कैलारस। आंतरी में अज्ञात चोरो ने रात्रि के समय तीन दुकानो के ताले चटका कर हजारो के माल पर हाथ साफ किया है। सुभाष किराना स्टोर कबीर किराना स्टोर और मनोज टायर तीनों दुकानों के ताले चटकाए, सुबह जब दुकान खोली तब दुकानदारों को पता चला और थाना जाकर शिकायत की। उसके बाद पुलिस ने आज 7 सितंबर को शाम 7 बजे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले है घटना आज 7 सितंबर को कल सुबह की है।