समाजसेवी महावीर चहल ने कहा कि राजौंद में बस स्टैंड के सामने महिला कॉलेज बनवाकर ही दम लेंगे। वे आज राजौंद के असंध रोड पर जारी धरने को संबोधित कर रहे थे। चहल ने कहा कि चाहे धरना 6 महीने चले या पूरा साल चले। जब तक महिला कॉलेज की नींव नहीं रखी जाती तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।